Monday, September 7, 2009

मिटटी गुमसुम

होता यह है की…
शब्द भी उपजते नहीं,
ऐसी मिटटी में,
जिसको लेप तो दिया हो सतह से,
आड़े ठेढे पौधों से मुक्त,
खाद भी हथेली भर कर फूँक दी हो साँसों में;
जहाँ सूर्या भी उगता हो सीधा सपाट,
और मेघ उलझ ही जातें हों जिसकी भीनी बाहों में…
ऐसी मिटटी में
शब्द नहीं उपज पाते,
फिर भी…
वो कुछ और ही खोजा करती है
अपनी बिछडी हूई जड़ें शायद।

September 7, 2009 (Industrial Area)

No comments:

Post a Comment

अमलतास का गीत

वो अमलतास देखते हो? वो ना  झूम कर  बांहे फैलाये  हवाओं की हथेलियों पर  सूरज की छननी से ढ़ांप कर  एक गीत  भेजता है हर सुबह  मेरी ओर.  पर  वो ग...